Thursday, 15 December 2016

PF जमा पर मिल सकता है 8.8 पर्सेंट ब्याज, सोमवार को होगा फैसला

वित्त वर्ष 2016-17 के लिए कर्मचारी भविष्य निधि संगठन जमा की ब्याज दर पर सोमवार को फैसला करेगा. ईपीएफओ के न्यासी बोर्ड की सोमवार को बैठक हो रही है, जिसमें भविष्य निधि पर ब्याज दर के बारे में फैसला किया जाएगा. सूत्रों ने कहा कि ब्याज दर कम से कम 8.8 प्रतिशत होगी, जो पिछले वित्त वर्ष के लिए तय की गई थी.
वेतन पर प्रशासनिक शुल्क घटाने का प्रस्ताव
इसके अलावा ईपीएफओ प्रशासनिक शुल्क को घटाकर कुल वेतन पर 0.65 प्रतिशत करने के प्रस्ताव पर भी विचार करेगा, जो अभी 0.85 फीसदी है. इससे ईपीएफओ के तहत आने वाले करीब छह लाख नियोक्ताओं को सालाना 1 हजार करोड़ रुपये की बचत होगी.
आय के अनुमान पर काम कर रहा ईपीएफओ
ईपीएफओ के केंद्रीय भविष्य निधि आयुक्त वीपी जॉय ने कहा, ‘2016-17 के लिए ब्याज दर तय करने का प्रस्ताव ईपीएफओ के निर्णय लेने वाले शीर्ष निकाय केंद्रीय न्यासी बोर्ड (सीबीटी) की बैठक के एजेंडा में है.' श्रम मंत्री सीबीटी की अगुआई करते हैं. जॉय ने कहा कि ईपीएफओ अभी चालू वर्ष के लिए आय के अनुमान पर काम कर रहा है. इस प्रस्ताव को सोमवार को सीबीटी के समक्ष रखा जाएगा.

No comments:

Post a Comment